किसान आंदोलन के बीच दिल्ली सरकार का फरमान, दिल्ली पुलिस वापस करे 576 DTC बसें

नई दिल्ली: किसानों और सरकार के बीच मचा घमासान लगातार तूल पकड़ता जा रहा है, किसानों पर लगातार सख्ती के बीच दिल्ली सरकार का ये फैसला काफी महत्वपूर्ण है. दरअसल दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने दिल्ली परिवहन निगम (DTC) को निर्देश दिया है कि दिल्ली पुलिस को उपलब्ध कराई गई 576 बसें जल्द लौटाई जायें.
दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने जिन बसों को वापस लौटाने का निर्देश दिया है वो बसें किसान आंदोलन में आवाजाही के लिए सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही है.
यह भी पढ़ें: अतीक अहमद का करीबी हुआ बेघर, आलीशान मकान हुआ ध्वस्त
किसान आंदोलन के शुरुआत से ही दिल्ली पुलिस करीब 10 प्रतिशत बसों का उपयोग कर रही है. इतनी बड़ी मात्रा में बसों के दिल्ली पुलिस की ड्यूटी में लग जाने से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार यात्रियों की शिकायतें बढ़ रही है. यही कारण है कि परिवहन विभाग ने DTC को बसें वापस मंगाने का निर्देश दिया है. कहा जा रहा है कि अगर दिल्ली पुलिस को बसों की जरुरत है तो वह कॉन्ट्रेक्ट बसों को हायर करें.
अब ये देखने वाली बात होगी कि दिल्ली परिवहन विभाग के इस फैसले के बाद आखिर दिल्ली पुलिस के जवानों की आवाजाही कैसे होगी.
यह भी पढ़ें: तख्तापलट के बीच संयुक्त राष्ट्र ने म्यांमार में उतारे 2,500 से अधिक जवान