‘नए जीवन में नया व्यक्ति’ बनकर डेमी ने दी प्रस्तुति

मुंबई। ‘रॉक इन रियो लिस्बन’ में अपनी अभी तक की सबसे भावुक प्रस्तुति देने वाली गायिका व गीतकार डेमी लोवाटो का कहना है कि उन्होंने मंच पर पूरी तरह नए व्यक्ति की तरह प्रस्तुति दी है। ‘बिलबोर्ड डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, डेमी ने अपने गीत ‘सोबर’ की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को चौंकाने के कुछ दिन बाद रविवार रात यह प्रस्तुति दी। ‘सोबर’ के लिए उनकी आलोचना हुई थी।
रविवार को प्रस्तुति के दौरान गीत गाते समय डेमी पियानो भी बजा रही थीं, और अपने शब्दों द्वारा अपने प्रशंसकों से माफी मांग रही थीं तथा स्वीकार कर रही थीं कि ‘सोबर’ का उनका सफर समाप्त हो गया है।कविता की दूसरी पंक्ति में एक स्थान पर डेमी कमजोर पड़ गईं। जब वह ‘आई वान्ना बी अ रोल मॉडल’ गा रही थीं, उनकी लय बिगड़ गई, लेकिन उनके प्रशंसकों ने शोर मचाते हुए उनकी हौसला आफजाई करते हुए संकेत दिया कि वे अभी भी उनका समर्थन करते हैं, क्योंकि वह पुरानी बातें भूल बिल्कुल नया अध्याय लिख रही हैं। प्रस्तुति के बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “मैंने आज मंच पर प्रस्तुति दी, बिल्कुल नए जीवन में नए व्यक्ति की तरह।”