विजकर्रा के खिलाफ महाभियोग के विरोध में लीमा में प्रदर्शन
विजकर्रा पर 2011 से 2014 के दौरान मोकुएगुआ क्षेत्र का गवर्नर रहने के दौरान भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप है.

लीमा: पेरू के राष्ट्रपति मार्टिन विजकर्रा के खिलाफ महाभियोग के विरोध में लोगों ने राजधानी लीमा में प्रदर्शन किया.
राष्ट्रीय न्यूज चैनल की रिपोर्ट में बताया कि विजकर्रा के इस्तीफे तथा कांग्रेस (संसद) अध्यक्ष मैनुल मेरिनो को अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किये जाने के विरोध में मंगलवार को मध्य लीमा स्थित सन मार्टिन स्क्वायर के पास लोग इकट्ठा हुए. लोगों ने दिन भर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागे.
सांसद कैरोलिना लिजर्रागा ने बताया कि महाभियोग का विरोध करने वाले कम से कम 16 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है और अभी भी कई लोग हिरासत में लिये जा रहे हैं.
बता दे कि संसद ने सोमवार को विजकर्रा के खिलाफ 105 मतों से महाभियोग पारित कर दिया था. विजकर्रा पर 2011 से 2014 के दौरान मोकुएगुआ क्षेत्र का गवर्नर रहने के दौरान भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप है.
यह भी पढ़े: जौनपुर में नहीं चला CM योगी का जादू, भाजपा और बसपा समेत 14 की जमानत जब्त
यह भी पढ़े: पाकिस्तानी अदालत ने जमात-उद-दावा के सरगना को सुनाई 32 साल कैद की सजा