बल्ले से निराश करने के बावजूद ऋषभ पंत ने बनाया कीर्तिमान,धोनी को भी पछाड़ा

भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का वेस्टइंडीज दौरा कुछ खास नहीं रहा है और उन्होंने टी-20, वन-डे और टेस्ट सीरीज में मिलाकर मात्र एक अर्धशतक लगाया है। बल्लेबाजी में निराश करने के बावजूद ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग में कमाल कर दिया है। उन्होंने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है।

ऋषभ पंत अब विकेट के पीछे सबसे कम टेस्ट मैचों में सबसे तेज 50 शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने ये उपलब्धि वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन हासिल की।
जमैका में चल रहे टेस्ट के तीसरे दिन पंत ने इशांत शर्मा की गेंद पर क्रैग ब्रेथवेट का कैच पकड़ने के साथ ही ये कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। ऋषभ पंत ने ये कारनामा मात्र 11 टेस्ट मैचों में ही कर लिया वहीं धोनी को इसके लिए 15 टेस्ट मैचों का सफर तय करना पड़ा था।
टेस्ट में विकेट के पीछे सबसे तेज 50 शिकार करने के मामले में जॉनी बेयरस्टो, टिम पेन और मार्क बाउचर ही पंत से आगे हैं। इन सभी ने ये उपलब्धि अपने 10वें टेस्ट में ही हासिल कर ली थी।
21 वर्षीय ऋषभ पंत इससे पहले पिछले साल दिसंबर में एक टेस्ट मैच में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा 11 शिकार करने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं। साथ ही टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक 21 कैच पकड़कर विकेट के पीछे अधिक शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर बने थे।