मात्र 899 रूपये में इस कंपनी ने लांच किया एक जबरदस्त फीचर फोन, फीचर्स उड़ा देंगे होश

नई दिल्ली। फीचर फोन निर्माता कंपनी डीटल लगातार मोबाइल बाजार में अपनी पकड़ बनाए हुए है। डीटल ने अपना एक नया फीचर फोन लांच किया है। इस बार कंपनी ने अपना नया फोन डी30 बाजार में लांच किया है। इस फीचर फोन को 899 रूपये में बाजार में लांच किया गया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि अधिक से अधिक लोगों को बहुत ही कम दाम पर अधिकतम फायदा पहुंचाने के मकसद से इस फोन में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं।
जानें इस फीचर फोन के फीचर्स के बारे में…
- इस फोन में 2.4 इंच स्लीक डिस्प्ले और फ्लैश लाइट के साथ डिजिटल डुएल (फ्रंट और रियर) कैमरा लगा है।
- इसमें 1400 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी लगी है, जिसके साथ ऊर्जा बचत मोड इस्तेमाल करने की सुविधा दी गई है। इस फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डिग, कॉल ब्लैकलिस्ट, मल्टीपल लैंग्वेज सपोर्ट, ऑडियो/वीडियो प्लेयर तथा चार एलईडी लाइट जैसी कई विशेषताएं हैं।
- इस फोन में 16 जीबी तक का स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
- डीटल डी30 डुएल सिम और डुएल स्टैंडबाय, जीपीआरएस, वायरलेस एफएम, गेम्स आदि जैसे अतिरिक्त फीचर्स से लैस है।
- इस फोन पर एक साल की वारंटी है और इसमें इन-बिल्ट एसओएस तथा पैनिक बटन की भी सुविधा है जिससे उपभोक्ता जरूरत पड़ने पर इमरजेंसी कॉल भी कर सकते हैं।