नैनीताल: डीजीपी सिद्धू मामले में सुनवाई कल

नैनीताल। देहरादून हाईकोर्ट ने डीजीपी बीएस सिद्धू पर चल रहे पद के दुरुपयोग मामले में सोमवार को सुनवाई करेगा। मुख्य न्यायाधीश केएम जोसेफ एवं न्यायमूर्ति वीके बिष्ट की संयुक्त खंडपीठ के समक्ष सुनवाई हुई। रवींद्र जुगरान ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि डीजीपी बीएस सिद्घू ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए वन भूमि पर अतिक्रमण कर पेड़ों का कटान करा दिया।
जांच को प्रभावित करने का भी आरोप
याचिकाकर्ता ने डीजीपी सिद्घू पर आपराधिक मामलों की जांच प्रभावित करने का भी आरोप भी लगाया गया था। याचिका में कहा कि तत्कालीन मुख्य सचिव ने अपने शपथपत्र में इस बात को स्वीकारा भी है। याचिकाकर्ता ने इस प्रकरण की जांच सीबीआई या एसआईटी से कराए जाने की मांग करते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की थी। पक्षों की सुनवाई के बाद खंडपीठ ने इस प्रकरण की अगली सुनवाई के लिए 21 दिसंबर नियत की है।