धनुष की शूटिंग पूरी, सारा ने काटा केक, अक्षय क्यों रहे गायब?
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष ने अपनी आने वाली फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग पूरी कर ली है।

मुंबई: दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष ने अपनी आने वाली फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग पूरी कर ली है। अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष इन दिनों फिलहाल आगरा में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग कर रहे थे।
सुपरस्टार धनुष ने फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग को खत्म कर लिया है। इस मौके पर सेट पर धनुष के लिए रैपअप (Rapup) पार्टी रखी गई। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। जिसमें सारा अली खान धनुष को केक खिलाती नज़र आ रही हैं। उनके साथ फिल्म के निर्देशक आनंद एल. राय और क्रू मेंबर भी नजर आ रहे हैं। फिल्म की पूरी कास्ट इस जश्न में मौजूद थी, लेकिन अक्षय कुमार इसमें शामिल नहीं हुऐ। अक्षय कुमार अन्य कार्य में व्यस्त होने के कारण इसमें शामिल नहीं हो सकें।
फिल्म ‘अतरंगी रे’ में सारा अली खान डबल रोल में दिखाई देंगी। धनुष दूसरी बार फिल्म निर्माता आनंद एल के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने फिल्म ‘रांझणा’ में साथ काम किया था।
बहुत हैंडसम दिख रहे थे धनुष
वायरल हो रहीं फोटो की बात करें तो साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष काले रंग की पैंट और उसपर उन्होंने नीले रंग की शर्ट पहनी हुऐ थे।. इस लुक में धनुष बहुत ही सिंपल और प्यारे दिख रहे थे। वहीं, सारा ने इस अवसर पर एक बेज कुर्ता-पायजामा पहना था, जिसमें वो काफी डिसेंट दिख रही थीं।