धर्मा प्रोडक्शन के सोशल मीडिया पर दिखा ‘भूत…’ का असर, लोगो हुआ ब्लैक

करण जौहर ने अपनी कपंनी धर्मा प्रोडक्शंस के ट्विटर एकाउंट का लोगो काला कर दिया है और कवर स्टोरी में लिखा है- Dark Times Begin Now… देखने में मामला अटपटा और चौंकाने वाला लगता है। मगर, लोगो में यह बदलाव सोची-समझी योजना है। दरअसल, धर्मा प्रोडक्शंस की आने वाली फ़िल्म भूत के प्रचार अभियान की यह शुरुआत है।
कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें एक वीडियो के ज़रिए डार्क टाइम्स शुरू होने की जानकारी दी गयी है। वीडियो में बटन प्ले होते ही डरावने संगीत के साथ ब्लैक बैकग्राउंड में धुआं उठने लगता है और लिखा आता है- Dark Mode On…
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह धर्मा प्रोडक्शंस की पहली भूतिया फ़िल्म भूत पार्ट एक- द हॉंन्टेड शिप के प्रमोशन के लिए किया गया है। फ़िल्म में विक्की कौशल लीड रोल में हैं।
यह फ़िल्म कंपनी की हॉरर फ्रेंचाइजी का पहला भाग है। फ़िल्म 21 फरवरी को रिलीज़ हो रही है।
भूत भाग एक में भूमि पेडनेकर और आशुतोष राणा भी मुख्य भूमिकाओं में दिखने वाले हैं।
करण जौहर अब तक फील गुड वाली फ़िल्में बनाते रहे हैं, जो भव्यता और स्टार कास्ट के मामले में बड़ी होती हैं। मगर, पिछले कुछ वक़्त से वो एक्सपेरीमेंटल मोड में चले गये हैं। विक्की कौशल ने करण जौहर के साथ नेटफ्लिक्स सीरीज़ लस्ट स्टोरीज़ में काम किया है। इसकी एक कहानी में वो कियारा आडवाणी के साथ नज़र आये थे, जिसे करण ने निर्देशित किया था। विक्की करण की फ़िल्म तख़्त में भी एक अहम रोल में नज़र आएंगे।