‘एमएस धौनी..’ के सेट पर पहुंचे धौनी

मुंबई| देश की क्रिकेट टीम के विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आगामी फिल्म ‘एम. एस. धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ के सेट पर पहुंचे। फिल्म में अनुपम खेर, धौनी के पिता का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर ऑन स्क्रीन धौनी सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है।
अनुपम खेर ने ट्विटर पर लिखा, “हमारा कैमरा अटेंडेंट एम.एस. धोनी से मिलकर खुश है। वह अपने जीवन पर आधारित फिल्म के सेट पर आए थे।”
‘द शौकीन्स’ के एक्टर रांची में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वो अपने निजी और पेशेवर जिंदगी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत धौनी के किरदार में नजर आएंगे। नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एम. एस. धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।