अब डीजल से भी दौड़ेगी भारत की नंबर वन कार

नई दिल्ली। भारत में सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली मारुति की ऑल्टो 800 को लेकर कंपनी एक नया प्रयोग करने जा रही है। कंपनी अपने आल्टो कार को डीजल वर्जन में भी मार्केट में उतारने वाली है।
यह भी पढ़े : दस्तक देने वाली हैं कई दमदार कारें
माना जा रहा है कि मारूति अल्टो 800 डीजल मॉडल को पहले दिसम्बर 2015 में लांच किया जाना था लेकिन ऐसा हुआ नहीं। खबर है कि इस कार को अब #2016 के मध्य तक उतारा जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि मारूति अल्टो 800 डीजल मॉडल को फरवरी में आयोजित हो रहे दिल्ली ऑटो एक्सपो में भी डिस्पले किया जाएगा।
यह भी पढ़े : ये हैं दुनिया की Top 10 महंगी कारें, जानिये इनके बारे में
मारूति सुजुकी अल्टो पिछले 2 दशक से भारत में उपलब्ध है। यह कार कई बार नए डिजाइन और सुधार के साथ आ चुकी है और सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग रही है। अब अल्टो डीजल मॉडल छोटी कारों के सेगमेंट में एक बैंचमार्क कायम कर सकता है। हालांकि फिलहाल कंपनी की ओर से अल्टो 800 डीजल मॉडल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन 793 सीसी का डीजन इंजन के साथ यह इसी साल देखने को मिल सकती है।