चीन के पैलेस में होगी अब डिजिटल गैलरी

बीजिंग। बीजिंग का पैलेस संग्रहालय 22 दिसम्बर को अपनी नई डिजिटल गैलरी का शुभारंभ करने जा रहा है। संरक्षक ने कहा कि यह डिजिटल गैलरी डुआनमेन गेट पर स्थित है।
संग्रहालय के संरक्षक शान जियाशियांग ने कहा कि गैलरी के हॉल में स्क्रीन डिस्प्ले लगे हैं। हॉल की स्थापत्य कला बेहतर और मनोहर है। इनमें से कुछ बहुत पुरानी और प्रदर्शनी के लिए काफी नाजुक है। गैलरी की पहली प्रदर्शनी डिजिटल वास्तुकला मॉडल के जरिए दिखाई जाएगी, जिससे सैलानी बेहतर तरीके से संग्रहालय तक पहुंच बना पाएंगे।
डुआनमेन डिजिटल गैलरी शुक्रवार को तैयार हो गई और इसे 22 दिसम्बर 2015 को खोला जाएगा। यात्री पैलेस संग्रहालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संग्रहालय के लिए आरक्षण कर सकते हैं। संग्रहालट की वेबसाइट का अंग्रेजी संस्करण भी शुक्रवार को लांच हुआ।