रविवार को गलती से भी न करें ये काम, नहीं तो खो देंगे सब कुछ

हिंदू धर्म में हर एक दिन अलग भगवान के लिए माना जाता है। रविवार का दिन भगवान सूर्य का होता है। ज्योतिष शास्त्रों की मानें तो हर दिन और हर ग्रह की अपनी-अपनी खासियत है। शास्त्रों में कहा गया है कि सभी ग्रहों में सबसे अधिक उर्जा सूर्य के पास है। इसके अलावे सूर्य ही एक ऐसे देव हैं, जिन्हें प्रत्यक्ष देव की संज्ञा दी गई है।
शास्त्रों में यह भी कहा गया है कि कौन सा ग्रह मनुष्य को कैसा फल प्रदान कर सकता है। इसलिए हमें यह मालूम होना चाहिए कि हमें किस दिन कौन-कौन कौन सा काम करना चाहिए और कौन सा नहीं। आइए, जानते हैं वो मुख्य काम जो शास्त्रों के अनुसार रविवार के दिन नहीं करना चाहिए।
बता दें कि ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार रविवार को सूर्य अस्त से पहले नमक का उपयोग नहीं करना चाहिए। यह अशुभ माना जाता है। इस दिन किसी भी व्यक्ति को मांस व मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।
रविवार को बाल नहीं कटवाना चाहिए न ही सरसों के तेल की मालिशकरनी चाहिये
रविवार को दूध को जलाने का काम भी नहीं करना चाहिये। इस दिन हो सके तो तांबे से निर्मित चीजों का क्रय-विक्रय करने से बचें।
इस दिन नीला काला और ग्रे रंग से बचकर रहना चाहिए। आप कोशिश करें की इस दिन आप इन सारे रंगों के कपड़े न पहने। इसके अलावा जरूरी न हो तो जुते न पहनें।