वैसे तो समोसे कई चीजों के बनाये जा सकते है लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि मूंग की दाल के समोसे बनाने की विधि. आइये जानें…
सामग्री –
डेढ़ कप मेदा, घी, 1 छोटी चम्मच धनियां पाउडर, एक चम्मच सौंफ दरदरा कुटा हुआ, 2 हरी मिर्च, 1 इंच लम्बा टुकड़ा अदरक, एक चौथाई छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर, आधा कप मूंग दाल, एक बड़े चम्मच काजू टुकड़ा, किशमिश, एक चौथाई छोटी चम्मच जीरा, एक चौथाई छोटी चम्मच गरम मसाला, 2 बड़े चम्मच तेल, 1 चुटकी हींग और स्वादानुसार नमक
विधि –
- अब समोसे बनाने के लिए दाल साफ करके धोए और 2 घंटे पानी में भिगो दें.
- अब धुली दाल को बिना पानी डाले हरी मिर्च और अदरक के साथ बारीक पीस लें.
- अब कड़ाई में तेल डालकर गर्म तेल में हींग और जीरा डालें जीरा भुनने के बाद उसमे धनियां पाउडर, सौंफ, लाल मिर्च, गरम मसाला, अमचूर पाउडर और नमक भी डाल दें और आखिरी में काजू और किशमिश भी मिला लें.
- अब मेदे को छानकर किसी बर्तन में निकाल ले और उसमे घी और नमक मिलाये फिर हल्के गुनगुने पानी से आटे को गूंथ ले.
- अब इससे समोसे बनाकर तेल में तले और मूंग दाल के समोसे का लुफ्त उठाये.
loading...