कोरोना से बचाव के लिए डॉक्टर ने बताया N-95 मास्क पहनने का नया तरीका

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रकोप दुनियाभर में पूरी तरह फैल चुका है. इसे रोकने के लिए लॉकडाउन किया है. भारत में भी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन 4.0 जारी रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से घर पर ही रहने की अपील की है. जरूरी काम के लिए ही बाहर जाने को कहा गया है. जो बाहर निकल रहे हैं उनको मास्क पहनने को कहा गया है. सोशल मीडिया पर कई ऐसे ट्यूटोरियल वायरल हो रहे हैं, जहां लोग मास्क पहनने का सही तरीका बता रहे हैं. टिकटॉक पर एक डॉक्टर ने मास्क पहनने का सही तरीका बताया. उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.देखा जाता है कि लोगों को मास्क पहनने में काफी तकलीफ होती है. ट्यूटोरियल वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर मास्क में लगे दो रिबिन को आगे रखते हैं और मास्क के चेहरे पर लगा देते हैं और फिर दोनों रिबिन को पीछे लगा देते हैं. सबसे पहले बताते हैं कि मास्क पहनने से पहले 30 सेकंड तक हाथ धोएं या फिर हाथ में नए ग्लव्स को पहनें. फिर बाहर की तरफ से मास्क को पकड़ें. याद रखें कि मास्क के अंदर हाथ न लगाएं. नाक और मुंह को मास्क से कवर करें. फिर स्ट्रैप्स को पीछे से फिट कर दें. एक स्ट्रैप को कान के ऊपर और दूसरे स्ट्रैप को कान के नीचे एडजेस्ट कर दें.