Domestic stock market लगातार तीसरे दिन रिकार्ड स्तर पर बंद
वैश्विक स्तर से मिले सकरात्मक संकेतों के साथ ही विदेशी निवेशकों के शेयरों की बड़ी संख्या में खरीददारी के बल पर घरेलू शेयर बाजार ( Domestic stock market ) बुधवार को लगातार तीसरे दिन रिकार्ड स्तर पर बंद होने में सफल रहा।

मुंबई: वैश्विक स्तर से मिले सकरात्मक संकेतों के साथ ही विदेशी निवेशकों के शेयरों की बड़ी संख्या में खरीददारी के बल पर घरेलू शेयर बाजार ( Domestic stock market ) बुधवार को लगातार तीसरे दिन रिकार्ड स्तर पर बंद होने में सफल रहा। शेयर लगातार छठवें दिन बढ़त में रहा है। बीएसई ( BSE ) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 133.14 अंक बढ़कर अब तक रिकार्ड स्तर 47746.22 अंक पर रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( NSE ) का निफ्टी ( Nifty ) 49.35 अंक चढ़कर 13981.95 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी शेयरों की बड़ी संख्या में खरीददारी का जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.53 प्रतिशत बढ़कर 17904.85 अंक पर और स्मॉलकैप 0.37 अंक चढ़कर 18033.31 अंक पर रहा। बीएसई में अधिकांश समूह बढ़त में रहे जिसमें बेसिक मटेरियल्स में सबसे अधिक 1.61 प्रतिशत की तेजी रही। रियल्टी 1.31 प्रतिशत, धातु 1.24 प्रतिशत, ऑटो 1.37 प्रतिशत की तेजी रही।
ये भी पढ़ें : UP Police की बड़ी योजना ‘सवेरा’, बुजुर्गों के जीवन में करेगी उजाला
गिरावट में रहने वालों में टेक 0.22 प्रतिशत, आईटी 0.15 प्रतिशत, टेलीकॉम 0.68 प्रतिशत और हेल्थकेयर 0.01 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 3134 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1650 बढ़त में और 1313 गिरावट में रहे जबकि 171 में कोई बदलाव नहीं हुआ। क्रिसमस एवं नव वर्ष के मद्देनजर वैश्विक स्तर पर अधिकांश शेयर बाजारों में अवकाश में है।