नशे में धुत ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने सिराज-बुमराह को दी गाली

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। तीसरे मुकाबले में एक घटिया हरकत सामने आई है। तीसरे टेस्ट के दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणियां की गई हैं। इस घटना के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने आधिकारिक शिकायत दर्ज की है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मैच के दौरान नशे में धुत कुछ दर्शकों ने भद्दी-भद्दी गालियां दी है।
ऑस्ट्रेलियाई फैंस की शर्मनाक हरकत
मैदान के बाहर बैठे ऑस्ट्रेलिया फैंस ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भद्दी भद्दी गालियां दी हैं। कप्तान अंजिक्य रहाणे ने अंपायरों से इस बात की शिकायत की थी, लेकिन अब तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने औपचारिक शिकायत दर्ज की है।
नस्लीय टिप्पणियां पर भड़के कोहली
The incident needs to be looked at with absolute urgency and seriousness and strict action against the offenders should set things straight for once.
— Virat Kohli (@imVkohli) January 10, 2021
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर हुए अभद्र टिप्पणी को लेकर कप्तान विराट कोहली भी भड़क गए हैं। कोहली ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। कप्तान कोहली ने ट्वीट कर कहा, ‘नस्लीय दुर्व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।’ विराट कोहली ने आगे लिखते हुए कहा, ‘बाउंड्री लाइन पर मुझे भी बहुत ही घटिया बातें सुननी पड़ती हैं, यह बदमाशी की चरम सीमा है। मैदान पर यह सब होते देखकर दुख होता है, इस घटना पर बिना किसी देरी के और गंभीरता से काम किया जाना चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।’
यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप (Whatsapp) की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर कारोबारियों ने लिखा केंद्र को पत्र, बोले देश की सुरक्षा को खतरा