खराब मौसम की वजह से प्रयागराज जंक्शन आने वाली सभी ट्रेनें और विमान रहे लेट


पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में छाई धुंध की वजह से रविवार की सुबह प्रयागराज आने वाली तमाम ट्रेनें समय की पटरी से उतर गईं। इस दौरान प्रयागराज एक्सप्रेस जहां सुबह 7.15 की जगह 10.45 बजे पहुंची तो वहीं नई दिल्ली-प्रयागराज हमसफर एक्सप्रेस भी चार घंटे की देरी से सुबह दस बजे के बाद ही जंक्शन पहुंच सकी। इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानी 4.30 घंटे, जयपुर-प्रयागराज दो घंटे, संगम एक्सप्रेस 4.20 घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस चार-चार घंटे तक विलंबित रही।
उधर, प्रयागराज आने वाली फ्लाइट पर भी मौसम का असर पड़ा। सुबह बंगलूरू से आने वाली फ्लाइट सवा घंटे की देरी से आई। प्रयागराज-पुणे फ्लाइट भी 1.10 घंटे की देरी से रवाना हुई। यही हाल प्रयागराज-रायपुर फ्लाइट का रहा। जो सुबह 9.45 की जगह 10.20 बजे रवाना हुई। इसके पूर्व कोलकाता-प्रयागराज फ्लाइट भी तकरीबन घंटे भर की देरी से आएगी|