ड्वेन जॉनसन ने किया अपनी मेंटल प्रॉब्लम का खुलासा, फैंस से मिला ऐसा रिएक्शन

लंदन: हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन का कहना है कि मानसिक स्वास्थ्य से अपनी समस्याओं से जूझने के बारे में खुलकर बोलने के बाद प्रशंसकों से मिली प्रतिक्रिया को देखकर वह बेहद खुश और अभिभूत हैं।
सूत्रों के मुताबिक, एक साक्षात्कार में अभिनेता ने कहा था कि अपने करियर में उन्होंने कई बार अवसाद का सामना किया। उन्होंने न्यूजबीट को बताया कि उन्हें इस खुलासे के बाद जो प्रतिक्रिया मिली है, वह बेहद शानदार है।
ड्वेन ने बुधवार को अपनी नई फिल्म ‘रैम्पेज’ के प्रीमियर के दौरान कहा, “यह वाकई बेहद शानदार रहा। हजारों लोगों ने प्रतिक्रिया दी। इन सबकी शुरुआत तब हुई जब मैंने एक शख्स (मानसिक तनाव का सामना कर रहा एक प्रशंसक) की मदद की।”
अभिनेता ने कहा, “मैंने कहा, ‘तुम अकेले नहीं हो, हम सब इससे (तनाव से) गुजरते हैं’।” ड्वेन ने कहा कि अवसाद लोगों के बीच भेदभाव नहीं करता।
उन्होंने कहा, “एक शख्स के रूप में हमारे अंदर उन सब बातों को रखने की आदत होती है जो स्वास्थ्यकर नहीं है, यह अच्छा नहीं है। अवसाद भेदभाव नहीं करता है। इसलिए अगर, मेरा अतीत किसी की मदद कर सकता है, तो फिर अतीत के अनुभव को साझा करने में मुझे खुशी होगी।”