पाकिस्तान में भूकंप के झटके

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.6 दर्ज की गई। वेबसाइट ‘डॉन ऑनलाइन’ ने पाकिस्तान मौसम विभाग के हवाले से बताया कि पाकिस्तान के शांगला, मालकंद, स्वात और मनसेहरा में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।
देश में 2016 में भूकंप का यह दूसरा झटका है। अक्टूबर 2015 में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत में रिक्टर पैमाने पर 7.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसमें अफगानिस्तान और पाकिस्तान में 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।