पीएमसी बैंक घोटाले को लेकर ईडी ने भेजा संजय राउत की पत्नी को समन
ईडी के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि वर्षा राउत को 29 दिसंबर को केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है।

मुंबई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक घोटाला मामले में चल रही जांच के लिए शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को समन जारी किया है।
इसे भी पढ़े: बिहार के डॉ. धीरेंद्र ने देश का नाम किया रोशन, विश्व के उत्कृष्ट वैज्ञानिकों की सूची में शामिल
29 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होंगी संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत
ईडी के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को 29 दिसंबर को केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है। उन्हें इसी मामले की एक अन्य आरोपी प्रवीण राउत की पत्नी के साथ किये गये 50 लाख रुपये के लेन-देन के संबंध में समन किया गया है। यह लेन-देन जांच के दायरे में है।
इसे भी पढ़े:किसानों को ‘शहरी नक्सली‘ करार देने पर सीएम और शिअद ने भाजपा की निंदा की
बताया गया है कि वर्षा राउत ने एक संपत्ति की खरीद के लिए प्रवीण राउत की पत्नी से ऋण लिया था।
इसे भी पढ़े: किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए नोडल अधिकारी करे समीक्षा- सीएम योगी
इसे भी पढ़े: नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा- मुझे नहीं रहना सीएम, सिद्धांतों से नहीं कर सकते समझौता