बुजुर्ग महिला ने फुटपाथ पर गाड़ी दौड़ाने वालों को सिखाया सबक, ऐसे दे रहीं बाइकर्स को ‘ज्ञान’

नई दिल्ली: देश के अधिकांश शहरों में दोपहिया वाहन चालकों द्वारा फुटपाथ का दुरुपयोग एक आम समस्या हो गयी. जिसके चलते कभी-कभी पैदल चलने वालों के साथ दुर्घटना भी हो जाती है. इसी समस्या से लोगों को निजात दिलाने का बीड़ा पुणे की एक बुजुर्ग महिला ने उठाया है. महिला इससे निपटने के लिए खुद फुटपाथ पर उतर आई. यही नहीं, वह फुटपाथ पर गाड़ी से चलने वालों को सबक सिखाते हुए भी नजर आईं. फुटपाथ को गाड़ी दौड़ाने वालों को ‘ज्ञान’ देती बुजुर्ग महिला के वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बुजुर्ग महिला फुटपाथ पर खड़ी है और पैदल चलने वालों के लिए बने रास्ते पर आने वाले वाहन को फुटपाथ से उतरने का निर्देश दे रही है. एक चालक को उन्होंने सीख भी दी. इसके बाद कई वाहन सवार उन्हें देखकर खुद-ब-खुद फुटपाथ से उतर गए. वीडियो में दिख रहा है कि जल्द ही महिला का साथ देने दो और बुजुर्ग लोग आ जाते हैं. तीनों लोग फुटपाथ को रोककर खड़े नजर आ रहे हैं और दोपहिया वाहन चालकों को फुटपाथ पर चलने के बजाये सड़क पर चलने की सीख दे रहे हैं.