फिल्म ‘ए क्वाइट प्लेस’ में अपने पति जॉन क्रासिंस्की के साथ काम कर खुश हैं एमिली ब्लंट

लॉस एंजिल्स: अभिनेत्री एमिली ब्लंट का कहना है कि उनका अपने पति व अभिनेता जॉन क्रासिंस्की के साथ फिल्म ‘ए क्वाइट प्लेस’ में काम करना रोमांचक अनुभव रहा। अभिनेत्री ने कहा कि फिल्म ने एक मां के तौर पर उनके डर को छूने का काम किया है।
फिल्म ‘ए क्वाइट प्लेस’ एक परिवार के चार लोगों की कहानी है, जिन्हें आवाज से शिकार करने वाले जंतुओं का शिकार बनने से बचने के लिए बिना आवाज किए जीवन जीने की चुनौती का सामना करना पड़ता है।
ब्लंट ने एक बयान में कहा, “मुझे फिल्म की पटकथा इसलिए पसंद आई क्योंकि इसने अपने बच्चे की रक्षा नहीं कर पाने के एक मां के तौर पर मेरे अंदर छिपे सबसे बड़े डर को छुआ है।”
दो बच्चों की मां ब्लंट ने कहा, “मैंने पटकथा पढ़ने से पहले जॉन को सुझाव दिया था कि मेरी एक दोस्त एवेलिन की भूमिका के लिए सही हो सकती है। लेकिन पटकथा पढ़ने के बाद मेरे दिमाग में इस भूमिका को निभाने का विचार आया। मुझे कहानी की गहराई व रोचकता पसंद आई, जो हॉरर फिल्म के माहौल से परे थी और जॉन व मैंने कभी साथ में काम नहीं किया इसलिए यह रोमांचक अनुभव रहा।”