बिजली कंपनी का इंजीनियर (Engineer) लाखों रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
बीकानेर में बिजली कंपनी का इंजीनियर एक लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, आरोपी के जेब से राशि बरामद

बीकानेर: राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बीकानेर बिजली कंपनी के फील्ड इंजीनियर नारायण व्यास और एक दलाल को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक का बयान
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि परिवादी अशोक गहलोत निवासी छबीली घाटी ने गत दो जनवरी को ब्यूरो में शिकायत की कि उसके व्यवसायिक परिसर से सम्बन्धित सतर्कता जांच प्रतिवेदन की राशि कम करवाकर परिवादी से उसके एवज एक लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गयी।
दुर्घटना (Accident) में युवक की मौत, पुलिस पर पथराव
शिकायत के सत्यापन के बाद आज एसीबी ने कार्रवाई के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत राशि प्राप्त करने के स्थान खादी मंदिर के सामने, इंडस्ट्रियल एरिया, रानी बाजार में परिवादी से आरोपी नारायण निवासी दम्माणी चौक ने एक लाख रुपए की रिश्वत प्राप्त कर एक अन्य सह आरोपी बारहगुवाड़ निवासी कन्हैयालाल मैनेजर आईसीआईसीआई बैंक शाखा कोटगेट कन्हैयालाल को दिलवा दिए।
ब्यूरो टीम ने मौके से कन्हैयालाल की जेब से यह राशि बरामद की गयी। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच कर दी है।
यह भी पढ़े: दुर्घटना (Accident) में युवक की मौत, पुलिस पर पथराव