7 साल बाद भी श्रीसंत ( Sreesanth ) की गेंदबाजी में वही धार, उखाड़े स्टंप, देखें वीडियो

नई दिल्ली: लंबे समय के बाद श्रीसंत ( Sreesanth ) एक बार फिर मैदान पर अपनी गेंदबाजी में वही धार दिखाते हुए नजर आए। श्रीसंत 11 जनवरी को केरल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ( Syed Mushtaq Ali Trophy ) में खेलते हुए दिखाई दिए। श्रीसंत एक विकेट लेने के बाद पिच को हाथ जोड़े।
7 साल बाद एस श्रीसंत केरल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दिए। श्रीसंत इस वापसी से उनके फैंस बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं। श्रीसंत ने मैदान पर सिर्फ वापसी नहीं की बल्कि बेहतरीन तरीके से वापसी की है।
WHAT.A.COMEBACK.
Sreesanth, who is back to cricket field after lifting of 7 years ban, takes his first wicket against Pondicherry in #SyedMushtaqAliTrophy@sreesanth36 ❤️🔥#NeverGiveUp #SreesanthSecondSpell @BCCI #Cricket https://t.co/Eg1rvYS3KJ pic.twitter.com/yHRtusgbdh
— Raam Das (@PRamdas_TNIE) January 11, 2021
केरल के लिए खेल रहे श्रीसंत ने अपने दूसरे ओवर में आउट स्विंग होती गेंद पर पुदुचेरी के फाबिद अहमद को बोल्ड किया। उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिया। श्रीसंत का स्पैल पूरा होने के बाद वह पिच को हाथ जोड़ते हुए नजर आए।
ट्वीटर पर टॉप ट्रेड करने लगा #Sreesanth
श्रीसंत की इस शानदार वापसी के बाद लोगों ने उनकी सोशल मीडिया ( Social Media ) पर खूब तारीफ कर रहे हैं और उन्हें लंबे समय बाद मैदान में वापसी करने पर बधाई दे रहे हैं। श्रीसंत की बधाइयों का तांता इतना लग गया कि #Sreesanth ट्वीटर पर टॉप ट्रेड करने लगा।