…तो ऐसे उड़ी मौत से पहले ही भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबरें!

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज शाम 5:05 पर निधन हो गया। इससे पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। चिकित्सकों के मुताबिक, उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। इसी बीच कुछ भारतीय न्यूज चैनल ने ब्रेकिंग और एक्सक्लूसिव खबर के लिए बेहद गैरजिम्मेदाराना व्यवहार करते हुए वाजपेयी के निधन की अफवाह निधन से पहले ही उड़ा दी थी।
आपको बता दें कि दोपहर 2:30 मिनट पर वाजपेयी के निधन से पहले ही कुछ न्यूज चैनल ने इनके मौत के खबर की आफवाह उड़ा दी थी।
न्यूज चैनल ही नहीं सोसल साइट जैसे कि फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप आदि पर भी इनके निधन की खबरें वायरल की गयी।
इतना ही नहीं इसी बीच त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय ने ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर दुख जता दिया। हालांकि बाद में रॉय को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने ट्वीट डिलीट कर माफी मांगी।
बाद में राज्यपाल रॉय को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने ट्वीट डिलीट कर माफी मांगी। रॉय ने दोबारा ट्वीट किया, ‘मुझे माफ करें। मैंने टीवी रिपोर्ट के आधार पर ट्वीट कर दिया था। मैंने उसे असली मान लिया। अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। मैंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है। एक बार फिर माफ करें।’
https://twitter.com/tathagata2/status/1029975209766539264