ईविअम में तकनीकी खराबी से वोटिंग में देरी
157 बूथों पर ईविअम ख़राब:चंद्रबाबू नायडू ने की दुबारा वोटिंग कि मांग
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने ईविअम की तकनीकी खराबी के लिए चुनाव आयोग से शिकायत की है|चंद्रबाबू नायडू ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को पत्र लिखकर चुनाव में अनियमितता की शिकायत की है।उनका कहना है कि सुबह 9 बजकर 30 मिनट तक जिन पोलिंग बूथों पर इलेक्ट्रॉ़निक वोटिंग मशीन (EVM) ठीक ढंग से काम नहीं कर रहे थी वहां से वोटर लौट गए| इसलिए मतदान सामान्य फीसदी से भी कम हुआ है |
कई जगह ईविअम में तकनीकी खराबी से वोटर हुए निराश
आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 और विधानसभा की 175 सीटों पर वोटिंग जारी है| सूत्रों कि मानें तो कई जगहों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी के चलते वोटिंग में देरी की खबरें भी आईं है|सुनील अरोड़ा को पत्र में सीएम नायडू ने यह अपील की है कि इन बूथों पर ईवीएम ठीक होने के बाद भी वोटर दोबारा नहीं आए| इसलिए चुनाव आयोग इन बूथों पर दोबारा वोटिंग कराए|
अपने परिवार के साथ पहुंचे पोलिंग बूथ :चंद्रबाबू नायडू
अमरावती में मुख्यमंत्री एवं चंद्रबाबू नायडू अपने परिवार सहित उडावल्ली गांव स्थित पोलिंग बूथ में मतदान करने गए। उनके बेटे नारा लोकेश मंगलगिरि विधानसभा क्षेत्र से टीडीपी के उम्मीदवार हैं जो उडावल्ली के अंतर्गत आता है| पोलिंग बूथ पर ईविअम में तकनीकी खारबी देखकर चन्द्रबाबु नायडू ने तुरंत चुनाव आयुक्त का पत्र लिखने का फैसला किया और वोटिंग कि दुबारा मांग की|
जब पहुची 50 ईविअम में तकनीकी शिकायत
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी गोपाल कृष्ण द्विवेदी ने जब तदेपल्ली में अपना वोट डालकर निकल रहे थे तो उनको ५० जगहों पे ईविअम के ख़राब होने की शिकायत मिली|शिकायत सुनकर चुनाव अधिकारी ने तुरंत तकनीकी टीम को बुलाकर समस्या का समाधान कर मतदान शुरू करवाया|