डाटा चुराने के मामले में फेसबुक ने फिर दी सफाई, कहा- बिना परमिशन के डेटा सेव नहीं करते

सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक और कैंब्रिज एनालिटिका कांड के बाद एक के बाद एक चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। प्रौद्योगिकी वेबसाइट आर्क्स टेक्निका ने कहा था कि सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक यूजर का डेटा स्टोर करने के साथ ही उसके फोन के इनकमिंग और आउट गोइंग कॉल्स के सारे लॉग्स स्टोर कर लेता है।
इसी के जवाब में फेसबुक ने कहा है कि वह एंड्रायड यूजर्स के कॉल और टेक्स्ट डेटा बिना उनकी अनुमति के सुरक्षित नहीं रखते हैं और कहा है कि यह चलन व्यापक रूप से है और यूजर्स के पास अनुमति नहीं देने का विकल्प होता है। फेसबुक ने कई मीडिया रपटों की प्रतिक्रिया में यह बात कही है, जिनमें दावा किया गया था फेसबुक अपने यूजर्स के कॉल और टेक्स्ट डेटा सालों से जमा करती आ रही है।
हालांकि, फेसबुक के प्रवक्ता का कहना है कि कॉल लॉग को सुरक्षित रखने का चलन व्यापक है, जोकि आपके फोन कांटैक्ट को अपलोड करने पर बनता है।
फेसबुक ने यह भी कहा कि यूजर्स की सूचनाओं को सुरक्षित ढंग से संग्रहित किया जाता है और किसी तीसरे पक्ष को इसे बेचा नहीं जाता है।
फेसबुक ने कहा, आप फेसबुक के साथ जो भी साझा करते हैं, उस पर हमेशा आपका नियंत्रण होता है।