मशहूर एक्टर अमन वर्मा का आज जन्मदिन, जानिए इनके बारे में

मुंबई: एक्टर अमन वर्मा जिनका जन्म 11 अक्टूबर 1977 को पंजाब में हुआ था। ये कोई भी फ़िल्मी बेकग्राउंड से ताल्लुक नहीं रखते है। इन्होने अपने बलबूते इस फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया है। इन्होने लम्हा, अंदाज़, देश द्रोही, बाघबान और संघर्ष जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का हुनर पेश किया है। इस इंडस्ट्री में इनका अब तक का करियर बेहतरीन रहा है। आपको बता दें की एक्टर बिग बॉस 9 में भी बतौर कंटेसटेंट नज़र आ चुके है।

इसके अलावा ये कई टीवी शो और सीरियल में भी दिखाई दे चुके है। जिनमें खुल जा सिम सिम, शपथ, पचपन खम्बे लाल दिवार, घराना, दो लफ़्ज़ों की कहानी, दुश्मन, औरत, सीआईडी, क्यूंकि सांस भी कभी बहूँ, शान्ति, समन्दर, क्राइम पेट्रोल, जस्सी जैसी कोई नहीं, कशिश और संघर्ष के नाम शामिल है।
उनका मानना है की फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमाये रखने के लिए बहुत मेहनत और कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा इन्होने अभी के वक़्त के मुताबिक़ से भी बताया की टीवी शो सिर्फ टीआरपी के हिसाब से ही चलता है। और उसकी के नुसार बनाया जाता है।
इसे भी पढ़े: फिल्म ‘थलाइवी’ के सेट से कंगना ने शेयर की तस्वीरें, इस अंदाज़ में आई नज़र