मशहूर अमेरिकन टी.वी. होस्ट लैरी किंग ने दुनिया को कहा अलविदा

वाशिंगटन: अमेरिका की हर बड़ी शख्सियत से सवाल-जवाब कर चुके मशहूर अमेरिकन टी.वी होस्ट लैरी किंग (Larry King) ने शनिवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। 87 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया। पीबॉडी पुरस्कार से सम्मानित सम्मानित लैरी किंग (Larry King) ने राष्ट्रपति समेत लगभग हर बड़ी सख्सियत का इंटरव्यू लिया है। लैरी किंग (Larry King) अमेरिका के प्रमुख होस्ट में से एक थे।
बता दें कि लैरी किंग (Larry King) ओरा मीडिया (Ora TV) के सह संस्थापक थे। ओरा मीडिया (Ora TV) ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी है। कुछ दिन पहले लैरी किंग कोरोना संक्रमित हुए थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए उन्हें लॉस एंजिल्स के सीडर्स सिनाई अस्पताल में भर्ती किया गया था। लैरी किंग का निधन सीडर्स सिनाई अस्पताल में ही हुआ है।
— Ora TV (@OraTV) January 23, 2021
लैरी किंग की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगया जा सकता है कि, उन्होंने रेडियो और टेलीविजन पर 60 साल से भी ज्यादा समय तक काम किया है। अमेरिकन केबल नेटवर्क सीएनएन (CNN) के लोकप्रिय शो लैरी किंग लाइव (Larry king live) को लैरी ने 25 सालो तक होस्ट किया है। लैरी किंग ने सेलिब्रिटी इंटरव्यू, राजनीतिक बहस और सामयिक चर्चाओं जैसे कई शो होस्ट किये है। लैरी किंग को उनके काम के लिए हमेशा याद किया जायेगा।
ये भी पढ़ें: एलन मस्क ( Elon Musk ) इनाम में देंगे 730 करोड़ रूपये, करना होगा ये काम