बदायूं में किसान की गोली मारकर हत्या, साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई
बदायूं में किसान की गोली मारकर हत्या, पारिवारिक रंजिश का मामला

बदायूं: उत्तर प्रदेश में बदायूं के कादर चौक क्षेत्र में बीती रात खेत से घर लौटे एक किसान की अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज हुआ है।
गोली मारकर हत्या
पुलिस सूत्रों ने को कादरचौक इलाके के रेवा गांव का रहने वाला ओमकार जिसकी उम्र 41 साल है वह बीती रात खेत से अपने घर लौटा था। इसी दौरान वह घर के बाहर नल पर हाथ पैर धो रहा था तभी अज्ञात हमलावर ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। परिवार वालों ने बताया कि ओमकार की किसी से रंजिश भी नहीं है। इसके बाद भी उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
तहरीर के आधार पर मामला दर्ज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला पारिवारिक रंजिश का लग रहा है। फिलहाल मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है। जांच में जो भी साक्ष्य निकल कर आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े:मशहूर रैपर बादशाह ने अपना नया गाना ‘आवारा’ किया रिलीज़, रीत तलवार का हुआ डेब्यू
यह भी पढ़े:छठ के अवसर पर चैनल बिग गंगा ने ‘छठ ऑनलाइन अर्घ्य’ कार्यक्रम का किया आयोजन