फिल्म ‘पलटन’ के लिए पिता ने किया प्रशिक्षित: गुरमीत चौधरी

मुंबई: अभिनेता गुरमीत चौधरी का कहना है कि उनकी फिल्म ‘पलटन’ के लिए उन्हें पिता ने प्रशिक्षित किया है। इस फिल्म का निर्देशन जे.पी दत्ता ने किया है। फिल्म में गुरमीत एक आर्मी अधिकारी की भूमिका में हैं।
गुरमीत ने कहा, “मेरे पिता ने कई वर्षो तक सेना और मातृभूमि की सेवा की। वह हमेशा नौजवानों को प्रशिक्षण दिया करते थे।”
उन्होंने कहा, “इसलिए जब ‘पलटन’ में मेरे किरदार के प्रशिक्षण की बात आती है तो उनसे बेहतर कौन हो सकता है? फिल्म की शूटिंग शुरू करने से दो सप्ताह पहले ट्रेनिंग लेना चुनौतिपूर्ण रहा।”
वह शुक्रगुजार हैं कि दत्ता ने उन्हें अद्भुत परियोजना का हिस्सा बनाया।
उन्होंने कहा, “इससे मुझे काम करने और आर्मी अधिकारी के किरदार में ढलने के लिए पिता से प्रशिक्षण लेने का मौका मिला।”