सरेआम बीच सड़क पर महिला की चाकू से गोदकर हत्या, CCTV में कैद

नई दिल्ली: मुंबई के पास कल्याण में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सा,ने आयी यहां APMC मार्केट में शुक्रवार को सरेआम एक बदमाश ने एक महिला को चाकू से गोदकर हत्या कर डाला. वहां लगे सीसीटीवी में इस हैवानियत की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई. इस घटना के सामने आए वीडियो में दिखाई देता है|कि महिला स्कूटी से आकर रुकती है तभी पीछे से मोटरसाइकिल पर आये दो युवको में से एक ने उतरकर महिला पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया और फिर दोनों भाग गए. खून से लथपथ पड़ी महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला की पहचान सोनम कटारिया के रूप में हुई है. कल्याण के बाजार पेठ पुलिस ने एक आरोपी बाबू ढकनिला को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है लेकिन पहली नजर में ये एकतरफा प्यार का मामला बताया जा रहा है.