भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन की कार हवा में पलटी, बुरी तरह घायल

मुंबई। लग रहा है आजकल बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के दिन कुछ ठीक नहीं चल रहे। अभी हाल ही में आलिया भट्ट एक स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान जल गईं। आलिया के बाद आज स्वरा भास्कर की आंख में शूटिंग के दौरान चोट लग गई और अब भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन का एक्सीडेंट हो गया।
स्वर्णनगरी में शूटिंग के सिलसिले में आए रवि किशन का लगातार दूसरे दिन भी एक्सीडेंट हुआ। एक बार एक्सीडेंट होते वो बाल बाल बच गए थे वहीं दूसरे दिन उनके साथ हादसा हो ही गया और वो घायल हो गए। रवि किशन तेलगू फिल्म सुप्रीम की शूटिंग के लिए जैसलमेर आए हुए हैं।
कन्नोई गांव के पास रवि किशन जिस गाड़ी में सवार थे वह असंतुलित होकर पलट गई। उनके साथ तीन चार और लोग भी थे। घायलों को तत्काल माहेश्वरी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर वीडी जेठा ने रवि किशन का इलाज किया। उन्होंने बताया कि रवि किशन के गर्दन के पास और हाथ में फ्रेक्चर आया है।