UP में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का फाइनल ड्राई रन शुरू
उत्तरप्रदेश में 16 जनवरी से शुरू हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के तीसरे और अंतिम चरण का पूर्वाभ्यास शुरू

लखनऊ: उत्तरप्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के तीसरे चरण के ड्राई रन का अवलोकन किया है। इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास
उत्तरप्रदेश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत होने जा रही है। इस वैक्सीनेशन के तीसरे और अंतिम चरण का आज यूपी में पूर्वाभ्यास किया गया है। जिसका निरिक्षण खुद योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के सिविल अस्पताल में जाकर किया है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में आगामी 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण का राष्ट्रव्यापी अभियान प्रारंभ होने जा रहा है।
अभियान को सफल बनाने हेतु आज लखनऊ के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में हो रहे कोरोना टीकाकरण के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/m6p6zX1ivU
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 11, 2021
यह भी पढ़े: सुज़ैन खान (Sussanne Khan) ने अपने पूर्व पति ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के जन्मदिन पर किया पोस्ट
सीएम योगी उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थनगर, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और मेरठ में कोरोना वैक्सीनेशन केंद्रों पर कार्यप्रणाली को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए जानेंगे। इसके अलावा वैक्सीनेटर्स, सुपरवाइजर और टीकाकरण में लगे कर्मचारियों से भी बात चित करेंगे। कोरोना टीके की कोल्ड चेन मजबूत रहे और सुरक्षित ढंग से वैक्सीन टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे इसकी पुख्ता व्यवस्था की जा रही है।
यह भी पढ़े: BB 14: जैस्मीन घर से Out, अली को आया Panic Attack, सलमान बोले Sorry Baby