सऊदी अरब: अस्पताल में लगी आग, 25 की मौत, 107 घायल

रियाद। सऊदी अरब के जिजान में एक अस्पताल में आग लग जाने से 25 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 107 लोग घायल भी हुए हैं।
अस्पताल की पहली मंजिल पर लगी आग
सऊदी सिविल डिफेंस डायरेक्टंरेट ने बताया कि जिजान जेनरल हॉस्पिटल में करीब 2.30 बजे (भारतीय समय के अनुसार सुबह पांच बजे) आग लगी। इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग अस्प ताल की पहली मंजिल पर लगी। इस मंजिल पर मैटरनिटी वार्ड और आईसीयू है। इंटेंसिव केयर युनिट (आईसीयू) व प्रसूति विभाग पहली मंजिल पर है। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।