दिल्ली के शास्त्री भवन में लगी आग, मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां मौजूद

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आग लगने का सिलसिला थमने का नामा नहीं ले रहा है. अभी एक दिन पहले सोमवार को दिल्ली के नारायणा इलाके में स्थित एक केमिकल की फैक्ट्री में आग लग गई थी. वहीं मंगलवार को दिल्ली के शास्त्री भवन में लगी आग लग गई है. आग लगने के बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दिए जाने के बाद दमकल की अब तक सात गाड़ियाँ मौके वारदाता पर पहुंची हुई है. जो आग बुझाने के काम में लग चुकी हैं.
एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार आग दिल्ली के शास्त्री भवन में लगी है. फिलहाल आग कैसे लगी है वजहों का अब तक पता नहीं चल पाया है. जो एक जांच का विषय है.
Delhi: Fire breaks out at Shastri Bhawan, 7 fire tenders present at the spot; more details awaited
— ANI (@ANI) April 30, 2019
बता दें कि शास्त्री भवन में भारत सरकार के कई अहम मंत्रालयों का मुख्य कार्यालय है, इनमें मानव संसाधन विकास मंत्रालय, कानून मंत्रालय, कंपनी मामलों का मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और सांस्कृति मंत्रालय अहम हैं.