राष्ट्रपति के कार्यालय पर हमले में पटाखे का हुआ इस्तेमाल : बोलीविया पुलिस
बोलीविया पुलिस ने राष्ट्रपति लुइस अर्से के चुनावी कार्यालय पर हुए हालिया हमले में डायनामाइट के इस्तेमाल को खारिज किया है। पुलिस के मुताबिक हमले में डायनामाइट नहीं बल्कि पटाखे का इस्तेमाल किया गया था।

ब्यूनोस एयर्स : बोलीविया पुलिस ने राष्ट्रपति लुइस अर्से के चुनावी कार्यालय पर हुए हालिया हमले में डायनामाइट के इस्तेमाल को खारिज किया है। राष्ट्रीय समाचार एजेंसी एबीआई ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।
इससे पहले, बोलीविया मूवमेंट फॉर सोशलिज्म पार्टी (एमएएस) ने अपने कार्यालय पर गुरुवार देर शाम को डायनामाइट से हमला किए जाने की बात कही थी। पार्टी के मुताबिक यह हमला उस वक्त हुआ जब समाजवादी राष्ट्रपति अर्से वहां एक बैठक कर रहे थे।
यह भी पढ़ें :
- बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में वोटिंग जारी, कई दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला
- अमेरिका चुनाव: नेवादा में रिपब्लिकन पार्टी का मुकदमा खारिज, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर को चुनौती
पुलिस के मुताबिक हमले में डायनामाइट नहीं बल्कि पटाखे का इस्तेमाल किया गया था। इस मामले की अभी जांच जारी है। बोलीविया के पूर्व राष्ट्रपति और एमएएस नेता ईवो मोरालेस ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि छोटे समूह हिंसा और भ्रम पैदा करने के प्रयास में लगे हैं, लेकिन पार्टी उनके उकसावे में नहीं आएगी।