फ्लिक्स फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में इस वेब सीरीज ने खिताब किया अपने नाम
इस साल कुछ ऐसी वेब सीरीज रिलीज़ हुई हैं जिसमें आपको सस्पेंस थ्रिलर से लेकर मैथोलॉजिकल थ्रिलर तक सब कुछ मिलेगा। फिल्मफेयर ने ओटीटी पर रिलीज़ हुई फिल्मों के लिए फ्लिक्स फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स के नाम से खास अवॉर्ड शो की शुरुआत की है।

नई दिल्ली : भारत में मनोरंजन की परिभाषा धीरे धीरे बदलती जा रही, जहां कुछ समय पहले तक लोगो को कमर्शिअलाइज़्ड फिल्में देखने का शोक था। तो वही अब लोगो में रीयलिस्टिक कहानियो को लेकर दिचस्पी काफी बढ़ गयी है। कोरोना महामारी ने जहां कई लोगों को घर बैठाल दिया है, तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इस लॉकडाउन को काफी एन्जॉय किया है। और वो इसलिए क्योंकि लोगों के लिए ओटीटी पर एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं रही। इस साल कुछ ऐसी वेब सीरीज रिलीज़ हुई हैं जिसमें आपको सस्पेंस थ्रिलर से लेकर मैथोलॉजिकल थ्रिलर तक सब कुछ मिलेगा।
इन दिनों ओटीटी का दौर चल रहा है क्योंकि वेब सीरीज से लेकर फिल्में तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं। इसलिए शानदार परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड भी मिलना बनता है। फिल्मफेयर ने ओटीटी पर रिलीज़ हुई फिल्मों के लिए फ्लिक्स फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स के नाम से खास अवॉर्ड शो की शुरुआत की है। इस अवॉर्ड के लिए अलग-अलग कैटिगरी में नॉमिनेशंस किए गए थे। अब उन्ही कैटिगरी के मुताबिक विनर्स की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ें :
- 15 साल पुराने अपहरण मामले में छह आरोपियों को उम्र क़ैद
- यूक्रेन का रूसी कोविड-19 टीकों से दूर होना समझ से परे: जेलेंस्की
बेस्ट सीरीज- पाताल लोक
Big win! Team #PaatalLok takes home the Black Lady for the Best Series at the first ever #FlyxFilmfareOTTAwards. @flyx_me pic.twitter.com/9AwkUJ7ryd
— Filmfare (@filmfare) December 19, 2020
फ्लिक्स फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में घोषित विजेताओं कि लिस्ट कुछ इस प्रकार है :-
- बेस्ट डायरेक्टर (सीरीज)-अविनाश अरु औऱ प्रोसित रॉय (पाताल लोक)
- बेस्ट ऐक्टर सीरीज (मेल): ड्रामा- जयदीप अहलावत (पाताल लोक)
- बेस्ट ऐक्टर, सीरीज (फीमेल): ड्रामा- सुष्मिता सेन (आर्या)
- बेस्ट ऐक्टर, सीरीज (फीमेल): ड्रामा-प्रियामणि (द फैमिली मैन)
- बेस्ट ऐक्टर, वेब ऑरिजनल फिल्म (फीमेल)- तृप्ति डिमरी (बुलबुल)
- बेस्ट ऐक्टर, वेब ऑरिजनल फिल्म (मेल)-नवाजुद्दीन सिद्दीकी (रात अकेली है)
- बेस्ट ऐक्टर, सीरीज (फीमेल): कॉमिडी-
- बेस्ट ऐक्टर इन अ सपोर्टिंग रोल, वेब ओरिजिनल फिल्म (मेल)-राहुल बोस (बुलबुल)
- बेस्ट ऐक्टर इन अ सपोर्टिंग रोल, सीरीज (फीमेल): ड्रामा-दिव्या दत्ता (स्पेशल ऑप्स)
- बेस्ट ऐक्टर इन ए सपॉर्टिंग रोल, सीरीज़ (मेल): ड्रामा-अमित साध (ब्रीद: इनटू द शैडो)
- बेस्ट कॉमिडी (सीरीज/स्पेशल)- पंचायत
- बेस्ट ऐक्ट इन अ सपोर्टिंग रोल कॉमिडी (मेल)- रघुबीर यादव (पंचायत)
- बेस्ट ऐक्टर इन अ सपोर्टिंग रोल कॉमिडी (फीमेल)- नीना गुप्ता (पंचायत)
- बेस्ट प्रॉडक्शन डिजाइन, सीरीज
- बेस्ट एडिटर, सीरीज- प्रवीण काठीकुलोथ (स्पेशल ऑप्स)
- बेस्ट फिल्म, वेब ऑरिजनल- रात अकेली है
- बेस्ट ऐक्टर इन अ सपोर्टिंग रोल, वेब ओरिजिनल फिल्म (फीमेल)- सीमा पहवा (चिंटू का बर्थडे)
- बेस्ट डायलॉग- सुमित अरोड़ा, सुमन कुमार, राज निदिमोरू, कृष्णा डीके (द फैमिली मैन)
- बेस्ट अनस्क्रिप्टेड (नॉन-फिक्शन) ऑरिजनल (सीरीज/स्पेशल)- टाइम्स ऑफ म्यूजिक
- बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक, सीरीज- आलोकनंदा दासगुप्ता (सेक्रेड गेम्स सीजन 2)
- बेस्ट सिनेमेटोग्राफर, सीरीज- सिलवेस्टर फोंसेका और स्वप्नल सोनावने (सेक्रेड ग्रेम्स सीजन 2)
- बेस्ट स्क्रीनप्ले, सीरीज- सुदीप शर्मा – पाताल लोक
- बेस्ट ऑरिजनल साउंडट्रैक, सीरीज- अद्वैत नेमलेकर (स्पेशल ऑप्स)
- बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, सीरीज- आयशा खन्ना: (द फॉरगॉन आर्मी: आजादी के लिए)