सिर्फ 2 साल के लिए, यहां करिए 1 लाख का निवेश मिलेगा 5 लाख का मुनाफा

नई दिल्ली: दुनिया में हर कोई अपना और अपनी फैमिली का फ्यूचर सिक्योर करना चाहता है। इसके लिए लोग कई जगह पैसे इन्वेस्ट करते हैं, जैसे कि इन्सोरेन्स करवाते हैं, फिक्स्ड डिपाजिट करते हैं, बैंक में कुछ पैसे सिक्योर करते हैं। सुरक्षित भविष्य के लिए आपको निवेश के लिए हमेशा ऐसे विकल्प खोजने चाहिए, जहां आपके पैसे कम समय में दोगुने या तीन गुने हो जाएं।
जानकारी के लिए बता दें, बहुत से बैंक सेविंग अकाउंट, एफडी, पोस्ट ऑफिस या इस तरह की दूसरी योजनाओं में निवेश करते हैं। यहां आपका निवेश दोगुना होने में 5 साल से ज्यादा का समय लग जाता है।
अब अगर आपको कही से ये आप्शन मिले की सिर्फ 2 साल में ही आपका निवेश 500 फीसदी से भी ज्यादा हो जाए तो तो यह आपके लिए कितना बड़ा मुनाफे का सौदा होगा। असल में ऐसा हुआ भी है। यहां सिर्फ 2 साल के लिए, यहाँ करिए 1 लाख का निवेश मिलेगा 5 लाख का मुनाफा।
आपको बता दें हम बात कर रहे हैं मिंडा इंडस्ट्रीज की। मिंडा इंडस्ट्रीज के एक शेयर की कीमत दो साल पहले 6 मई 2016 को 200 रुपए थी जबकि 2018 में इसी दिन शेयर की कीमत 1304 रुपए हो गई थी। अगर फीसदी के लिहाज से बढ़त को देखें तो यह 550 फीसदी से ज्यादा है। यानी अगर किसी निवेशक ने मई 2016 में मिंडा इंडस्ट्रीज में 1 लाख रुपए के शेयर खरीदे हैं तो वो वर्तमान में 5.50 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के हो गए हैं।
अगर हम बात करें मिंडा इंडस्ट्रीज के बीते फाइनेंशियल ईयर के अच्छे नतीजे रहे हैं। बीते फाइनेंशियल ईयर के जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 135 करोड़ रुपए रहा। जबकि इसी अवधि में एक साल पहले 56 करोड़ रुपए नेट प्रॉफिट रहा था। वहीं कमाई की बात करें तो 52.9% की ग्रोथ हुई है। कंपनी की कमाई 1377 करोड़ रुपए रही है। वहीं बीते साल इसी अवधि में 897 करोड़ रुपए की कमाई रही।
मिंडा इंडस्ट्रीज ऑटो कंपोनेंट निर्माता कंपनी है। इस कंपनी की क्लाइंट होंडा, टीवीएस, यामाहा, रॉयल इन्फील्ड और सुजुकी जैसी कंपनियां हैं। तो देर किस बात की अगर आपको मिल रहा ऐसा सुनहरा मौका तो हाथ से क्यों गवाना।