अमौसी एयरपोर्ट पर 13.05 लाख रुपये की पकड़ी गयी विदेशी सिगरेट

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी सोमवार को दुबई से आए 2 यात्रियों के पास से बड़ी मात्रा में विदेशी सिगरेट बरामद हुई है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1680000 रुपये है।

बीते दिन सोमवार को दुबई से लखनऊ पहुंची फ्लाइट संख्या FZ 8325 से लखनऊ पहुंचे 2 यात्रियों के पास से लगभग 1 लाख 12 हजार स्टिक सिगरेट बरामद हुई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹1680000 है। एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग की सतर्कता से बड़ी मात्रा में बिना सीमा शुल्क चुकाए दुबई से लखनऊ लाई गई विदेशी सिगरेट को जप्त कर लिया है। कस्टम अधिकारियों ने बरामद सिगरेट के बारे में यात्रियों से पूछताछ की तो वह इसके बारे में कोई जवाब नहीं दे सके। जिसके बाद सिगरेट को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जप्त कर लिया गया है आगे की कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़े: कुवैत पहुंचे पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अमीर के निधन पर दी श्रद्धांजलि