नाइजीरिया में विदेशी मीडिया की निंदा, दंगों में जलाये गए पुलिस स्टेशन
नाइजीरिया में पुलिस विरोधी रैलियों के कवरेज पर विदेशी मीडिया की निंदा

मॉस्को: नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मद बुहारी ने पश्चिम अफ्रीकी देशों में पुलिस अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शनों के कवरेज को लेकर विदेशी मीडिया विशेषकर सीएनएन और बीबीसी की निंदा की है। इससे पहले नाइजीरियाई अधिकारियों ने लागोस शहर स्थित लेककी टोल प्लाजा पर प्रदर्शन की कवरेज को लेकर प्रतिबंद की धमकी दी थी।
राष्ट्रपति बुहारी का ट्वीट
राष्ट्रपति मुहम्मद बुहारी ने ट्वीट कर कहा, “दंगों पर स्पेशल एंटी-रॉबरी स्क्वायड(सार्स) की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन को लेकर विदेशी मीडिया, खासकर सीएनएन और बीबीसी का कवरेज पूर्वाग्रह से प्रेरित रहा। पुलिस स्टेशनों को जलाये जाने अथवा पुलिसकर्मियों को मारे जाने की घटनाओं का विवरण नहीं दिया गया। मुझे ऐसे कवरेज से कोफ्त है।”
It must be said that foreign press coverage of the ENDSARS violence was not balanced, especially from CNN and BBC. I was disgusted by the coverage, which did not give attention to the policemen that were killed, the stations that were burnt, and prisons that were opened.
— Muhammadu Buhari (@MBuhari) December 9, 2020
टोल प्लाजा पर प्रदर्शन
इससे पहले नाइजीरियाई अधिकारियों ने पिछले महीने लागोस शहर स्थित लेककी टोल प्लाजा पर प्रदर्शन के कवरेज को लेकर सीएनएन पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी थी। सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से दावा किया था कि सेना और पुलिस ने लोगों पर गोलीबारी की। वहीं सरकार का कहना है कि लोगों को निशाना नहीं बनाया बल्कि हवा में गोलियां चलायी गयी थी।

यह भी पढ़े: राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, बोले ‘मानवता के विरुद्ध अपराध कर रही है सरकार’
यह भी पढ़े: Critics’ Choice Movie Awards: तीसरा संस्करण देगा सरप्राइज, कलाकार होंगे सम्मानित