विदेश मंत्री एस जयशंकर दो दिवसीय कतर दौरे पर, द्विपक्षीय मुद्दों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर 27-28 दिसंबर को कतर दौरे पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि दौरे के दौरान विदेश मंत्री कतर के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकात करेंगे।
विदेश मंत्री के तौर पर पहला कतर दौरा
वह कतर के अन्य गणमान्य लोगों से भी मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्री के रुप में यह उनका पहला कतर दौरा होगा। दौरे के दौरान वह अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के बीच पिछले कुछ महीनों में तीन बार फोन पर बातचीत हुई है।
यह भी पढ़ें: शांति वार्ता के बाद भी हिंसा जारी, अफगानिस्तान की वायु सेना ने 66 आतंकवादियों को मार गिराया
यह भी पढ़ें: नगर निगम चुनावों में वोटरों को नहीं होगी परेशानी, 15 प्रकार के पहचान पत्र होंगे मान्य