इन तारीकों से आप भी पा सकते हैं सस्ता गैस सिलेंडर, तुरंत करें ट्राई

नई दिल्ली- केंद्र सरकार दौरा डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए ई-पेमेंट का काफी चलन है। ऐसा में अगर आप गैस सिलेंडर की बुंकिंग तथा पेमेंट क्रेडिट तथा डेबिट कार्ड से कराते हैं तो आपको डिस्काउंट मिलेगा। खास बात यह है कि यह डिस्काउंट न केवल सब्सिडी वाले सिलेंडर पर मिलेगा, बल्कि बगैर वाले सिलेंडर पर भी यह मान्य होगा।
हाल ही में तेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने अपने उपभोक्ताओं को छूट देगी। वे ऑनलाइन बुकिंग के वक्त नेट बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड सरीखे विकल्पों के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। मिले हुए डिस्काउंट की रकम उपभोक्ता की डिवाइस पर बिल के साथ नजर आएगी।