गडकरी ने कहा- मुंबई-बाली क्रूज मार्ग मसौदे पर कार्य जारी

पणजी: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि उनका मंत्रालय मुंबई से इंडोनेशिया के बाली के लिए कोच्चि और अंडमान निकोबार द्वीपसमूह होते हुए एक क्रूज मार्ग पर काम कर रहा है।
गडकरी में पणजी में एक सरकारी कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, “हजारों भारतीय बाली की यात्रा करते हैं। वे अब मुंबई से समुद्र मार्ग से भी यात्रा कर पाएंगे। हमारे देश से एक लाख पर्यटक क्रूज से सिंगापुर की यात्रा करेंगे। हमारा प्रयास यहां क्रूज पर्यटन विकसित करना है।”
मंत्री ने यह भी कहा कि पश्चिमी तट के साथ हॉलीडे क्रूज उद्योग के विकास पर ट्रैवल और टूरिज्म ऑपरेटर्स के साथ एक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। महत्वाकांक्षी सीप्लेन पहल के बारे में गडकरी ने कहा, “एयर ट्रैफिक नियंत्रण प्राधिकरण द्वारा सीप्लेन्स को लेकर नियमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसे इसी महीने तय कर लिया जाएगा।”