ताजमहल के आसपास घरों में होगी ‘गंगाजल’ की आपूर्ति, स्मार्ट मीटर से आएगा बिल

आगरा: आगरा में सिकंदरा के बाद जीवनी मंडी वॉटरवर्क्स से भी गंगाजल की आपूर्ति शुरू हो चुकी है। घर-घर तक पहुंच रहे गंगाजल को व्यर्थ न बहाया जाए, इसलिए बिजली की तरह पानी के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जाने की तैयारी है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ताजमहल के पास 142.6 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट मीटर लगाने काम शुरू भी कर दिया गया है। मई 2021 तक ताजमहल के पास 22,847 घरों तक स्मार्ट मीटर और पूरे दिन पानी देने की योजना शुरू करने का दावा किया गया है।

पानी के लिए स्मार्ट मीटर लगाने की योजना का सबसे बड़ा फायदा ये है कि जितना गंगाजल उपयोग करेंगे, स्मार्ट मीटर से उतने का बिल का भुगतान करना होगा। अब तक 40 किमी पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। यहां जीवनी मंडी वॉटरवर्क्स से ताजगंज क्षेत्र तक 1200 मिमी की मेन राइजिंग बिछाई जानी है। ताजमहल के आसपास के नौ वार्डों के 22,847 घरों तक 24 घंटे पानी की उपलब्धता रहेगी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शुरू किए गए काम में 8 जगहों पर ओवरहेड टैंक बनाने का काम किया जाएगा। नई लाइन में जगह-जगह सेंसर सहित अन्य उपकरण लगे होंगे, जिससे लीकेज होने पर इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को हो जाएगी। बिजली की तरह ही पानी की लाइन भी स्काडा सिस्टम से जुड़ी होगी।

सेंसरयुक्त अल्ट्रासोनिक वाटर मीटर लगाने का काम मई 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। आगरा स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ अरुण प्रकाश ने बताया कि ताजमहल के आसपास पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 24 घंटे पेयजल आपूर्ति का प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। मीटर के मुताबिक ही पानी का बिल आएगा। सबसे बड़ी बात ये है कि इससे पानी की बर्बादी नहीं होगी। जितनी जरूरत है, लोग उतना ही पानी लेंगे।