दस और ग्यारह जनवरी को बंद रहेगा गंगोत्री हाइवे

उत्तराकाशी। जिला मुख्यालय के पास गंगोत्री हाइवे दस और ग्यारह जनवरी को यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। इस दौरान बीआरओ हाइवे के भू-स्खलन क्षेत्र चुंगी-बडेथी वाले तीन सौ मीटर हिस्से में डामरीकरण और पैचवर्क का काम करेगा।इन दो दिनों में गंगोत्री हाइवे पर सफर करने वाले लोगों को बडेथी-तेखला वैकल्पिक राजमार्ग से होकर जाना होगा। इसके लिए बीआरओ वैकल्पिक राजमार्ग को भी दुरुस्त करने में जुटा हुआ है।
ये भी पढ़ें – चारधाम मार्ग पर बनेंगे क्राफ्ट विलेज, युवाओं को मिलेगा रोजगार
आपदा से जगह-जगह बदहाल हुए गंगोत्री हाइवे को इन दिनों बीआरओ युद्धस्तर पर ठीक करने में लगा हुआ है। सिंगोटी और रतूडीसेरा में डेंजर प्वाइंट ठीक करने के बाद बीआरओ चुंगी-बडेथी वाले तीन सौ मीटर हिस्से को भी ठीक करने की तैयारी में है।
ये भी पढ़ें – चारधाम चैनल देगा यात्रा और मौसम के अपडेट्स
यात्रा सीजन की समाप्ति के बाद ट्रैफिक का दबाव काफी कम हो जाता है, इसके अलावा शीतकाल शुरू होने से भी इस मार्ग पर यातायात कम रहता है। बीआरओ के लिए काम करने का यह सबसे उपयुक्त समय है और यही कारण है कि दो दिन के लिये हाईवे बंद होने से काफी काम पूरे होने की उम्मीद है।