जर्मन क्लब वेडर ब्रेमेन ने क्लासेन के साथ किया समझौता

जर्मनी। जर्मन क्लब वेडर ब्रेमेन ने नीदरलैण्डस के मिडफील्डर और एवर्टन क्लब के खिलाड़ी डेवी क्लासेन के साथ करार किए जाने की घोषणा की है। इस गोपनीय करार के बाद क्लासेन को 30 नंबर की जर्सी भेंट की गई।
ब्रेमेन के मुख्य कोच फ्लोरियन कोहफेल्डट ने कहा, “हम अपने पसंदीदा खिलाड़ी को ब्रेमेन में लाए हैं। हम उन्हें लंबे समय से खेलते देख रहे हैं। डेवी गति तय करने में सक्षम है और वह रचनात्मकता तथा रणनीतिक भावना से पिच पर अपने प्रदर्शन से प्रभावित करते हैं।”
क्लासेन 2017 से एवर्टन के लिए कुल सात मैच खेले हैं। उन्होंने नीदरलैण्डस की राष्ट्रीय टीम के लिए 2014 से अब तक 16 मैच खेले हैं और चार गोल किए हैं। वेडर ब्रेमेन 25 अगस्त को हेनोवर के खिलाफ मुकाबले से बुंदेसलीगा सीजन की शुरुआत करेगा।