गुलाम अली फिर हिन्दुस्तान आने की तैयारी में

तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी लोकप्रिय पाकिस्तानी गजलकार गुलाम अली के स्वागत में राजधानी तिरुवनंतपुरम में 14 जनवरी को एक स्वागत समारोह की मेजबानी करेंगे।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता एम.ए. बेबी ने रविवार को कहा कि गुलाम अली केरल में दो जगहों पर प्रस्तुति देंगे।
पढ़ें : …मगर लखनऊ तो आएंगे गुलाम अली
पूर्व में मुंबई एवं पुणे में गुलाम अली के कार्यक्रम आयोजित होने थे, लेकिन शिवसेना के विरोध-प्रदर्शन की वजह से इन कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया था।
भाकपा नेता ने कहा, “गुलाम अली 15 को तिरुवनंतपुरम और 17 जनवरी को कोझिकोड में प्रस्तुति देंगे।” कार्यक्रमों का आयोजन सांस्कृतिक संगठन स्वरालय करा रहा है।
मुख्यमंत्री चांडी दिग्गज गजलकार के इन कार्यक्रमों के आयोजन से पूर्व यहां 14 जनवरी को एक स्वागत समारोह की मेजबानी करेंगे।