लिव-इन में रह रही लड़की के साथ ये क्या हो गया…

गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में गुरुवार की सुबह फ्लैट में रहने वाली एक युवती की लाश कमरे में पंखे से लटकी हुई मिली है। लड़की वहां एक युवक के साथ लिव- इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
बीती रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और लड़की की लाश को नीचे उतार कर कब्जे में ले लिया। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद से युवती के साथ रहने वाला युवक गायब है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह फ्लैट दोनों में से किसी का अपना था या फिर किराए पर दोनों यहां रह रहे थे। लड़की की मौत की गुत्थी अभी आत्महत्या और हत्या के बीच उलझी है। फिलहाल, पुलिस ने पंचनामा करके लड़की की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थाना इंदिरापुरम पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।