स्पाइसजेट (SpiceJet) की तरफ से गुड न्यूज (Good News), यात्रियों के लिए स्पेशल ऑफर की पेशकश
यात्रियों को लुभाने के लिए इंडियन एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) ने स्पेशल ऑफर की पेशकश की है। विमान कंपनी के इस ऑफर की शुरुआत बुधवार यानी 13 जनवरी से हो चुकी।

नई दिल्लीः यात्रियों को लुभाने के लिए इंडियन एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) ने स्पेशल ऑफर की पेशकश की है। विमान कंपनी के इस ऑफर की शुरुआत बुधवार यानी 13 जनवरी से हो चुकी। स्पाइसजेट ने इस खास ऑफर के बारे में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी है।
May you soar high as a kite, shine bright as the Sun and enjoy brighter, sunnier days ahead. SpiceJet wishes you a happy Makar Sankranti.#MakarSankranti #MakarSankranti2021 #DifferentCelebrationsOneNation pic.twitter.com/PN2EqFwkNC
— SpiceJet (@flyspicejet) January 14, 2021
बता दें कि कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच विमान से यात्रा करने वालों की संख्या में भारी कमी आई है। लिहाजा अब कंपनी ने उन्हें लुभाने के लिए सस्ते ऑफर पेश किए हैं।
इस सेल के तहत बुक किए गए टिकट
दरअसल, SpiceJet यात्रियों को अट्रैक्ट करने के लिए Book Befikar Sale ऑफर लेकर आई है। 13 जनवरी से शुरू हुआ ये ऑफर 17 जनवरी 2021 तक चलेगा। इस सेल के तहत बुक किए गए टिकट पर यात्री 1 अप्रैल से 30 सितंबर 2021 के बीच ट्रैवल कर सकेंगे। स्पेशल ऑफर में प्लाइट का किराया महज 899 रुपए से शुरू हैं। आपको बता दें कि कंपनी की ओर से Book Befikar Sale ऑफर की पेशकश सिर्फ घरेलू उड़ानों के लिए ही है।
यह भी पढ़े:BB 14: अली के दिल से निकली बद्दुआ (Curse), राखी बोली ‘मैंना उड़ जाए’
यह भी पढ़े:Stock Market: शुरुआती गिरावट के बाद नए शिखर पर बंद हुआ बाजार